Home मनोरंजन अक्षय कुमार की एक्शन-स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम के जल्दी ओटीटी प्रीमियर के...

अक्षय कुमार की एक्शन-स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम के जल्दी ओटीटी प्रीमियर के लिए मेकर्स को मिला एक्स्ट्रा 30 करोड़ रु का ऑफ़र

0

अक्षय कुमार अपनी बहुप्रतिक्षित स्पाई थ्रिलर फ़िल्म बेल बॉटम की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । बेल बॉटम 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इसी बीच बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली बताया था कि बेल बॉटम मेकर्स ने फ़िल्म के अमेजॉन प्राइम वीडियो पर डिजीटल प्रीमियर को भी जल्द ही करने का फ़ैसला किया है । हमारे सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स थिएटर में रिलीज के 3 हफ़्तों के भीतर ही बेल बॉटम को अमेजॉन पर भी रिलीज करने की सोच रहे हैं । और जैसे ही ये खबर सामने आई इसके बाद बेल बॉटम के डिजीटल रिलीज प्लान को लेकर मेकर्स और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के बीच खींचतान शुरू हो गई ।

अक्षय कुमार की बेल बॉटम 27 जुलाई को होगी रिलीज

ट्रेड सूत्रों की मानें तो, जहां एक तरफ़ बेल बॉटम के डिजीटल रिलीज प्लान को लेकर मेकर्स और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के बीच खींचतान शुरू हो गई वहीं ओटीटी ने भी अपना एक दांव खेला है । हमें पता चला है कि ओटीटी पर और जल्दी प्रीमियर के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो ने बेल बॉटम मेकर्स को अतिरिक्त भुगतान करने का भी ऑफ़र दिया है । सूत्र ने बताया, “यदि बेल बॉटम थिएटर में रिलीज होने के बाद यदि 3 हफ़्तों के भीतर ही अमेजॉन पर रिलीज हो जाती है तो अमेजॉन बेल बॉटम मेकर्स को तय की गई डील के अतिरिक्त 30 करोड़ रु अलग से देगा ।” बता दें कि आमतौर पर कोई भी फ़िल्म थिएटर में रिलीज होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर ही ओटीटी पर रिलीज होती है । लेकिन अब महामारी के दौर ने सब कुछ बदल दिया है ।

मेकर्स को पसंद आई डील

यकीनन बेल बॉटम की टीम के लिए यह एक बड़ी राशि है, क्योंकि महामारी के परिदृश्य को देखते हुए थिएटर में रिलीज करने होने वाली आय कम होने की उम्मीद है । ऐसे में अमेजॉन द्दारा ऑफ़र की गई 30 करोड़ रु की रकम कोई छोटी नहीं है । मेकर्स को पता है कि महामारी के दौर में थिएटर में रिलीज के दो हफ़्ते में भी फ़िल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाएगी ऐसे में ये डील कहीं ज्यादा बेहतर है ।

बेल बॉटम एक पीरियड स्पाई थ्रिलर मूवी है और इसकी कहानी 80 के दशक पर आधारित है । फिल्म में अक्षय एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे । अक्षय के साथ इस फ़िल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी । यह फ़िल्म वर्ल्ड वाइड थियेटर रिलीज होगी । बताया जा रहा है कि फिल्‍म प्‍लेन हाइजैकिंग पर बेस्‍ड होगी । रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है । जबकि इसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा ।