Home मनोरंजन Filhaal 2 Teaser: फिलहाल 2 का टीजर रिलीज, आपके रूह को छू...

Filhaal 2 Teaser: फिलहाल 2 का टीजर रिलीज, आपके रूह को छू लेगी Akshay Kumar और Nupur Sanon के प्यार की ये कहानी

0

Filhaal2 Teaser: मेकर्स ने दावा किया है कि अगर फिलहाल ने आपके दिल को छू लिया था तो फिलहाल 2 आपको रूह को छू लेगी. इसमें अक्षय कुमार के साथ नुपूर सैनन हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर मोहब्बत की ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जो आपको रुला देगी. लेकिन ऐसा वो फिल्म के जरिए नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो के जरिए करेंगे. उनका डेब्यू म्यूजिक वीडियो फिलहाल सुपरहिट हुआ था और अब फिलहाल 2 भी जल्द आप देख पाएंगे. आज फिलहाल 2 मोहब्बत का टीजर रिलीज हो गया है.

मेकर्स ने दावा किया है कि अगर फिलहाल ने आपके दिल को छू लिया था तो फिलहाल 2 आपको रूह को छू लेगी. इसमें अक्षय कुमार के साथ नुपूर सैनन हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि वाकई इस बार भी ये जोड़ी फैंस के दिलों पर छा जाएगी.

जो कहानी आपने पिछले गाने में देखी थी अब उससे आगे की कहानी देखने को मिलेगी. इसमें अक्षय कुमार ने डॉक्टर कबीर मल्होत्रा और नुपूर सैनन ने मेहर अग्रवाल का किरदार निभाया है.

इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और अरविद्र खैरा ने इसे डायरेक्ट किया है. फर्स्ट पोस्ट रिलीज के साथ ही फैंस के बीच इस गाने को लेकर क्रेज बढ़ गया है.

पहले पोस्टर में अक्षय कुमार ब्‍लैक जैकेट और गॉगल में बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे बैठी नुपूर फ्लोरल दुपट्टे वाला सूट पहने हुए उनको गले लगाती हुई नजर आई हैं.

बता दें कि नुपूर सेनन बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेस कीर्ति सेनन की बहन हैं और इस गाने से उन्हें इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला.