Home समाचार आज की ताजा खबर, 30 जून 2021: बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

आज की ताजा खबर, 30 जून 2021: बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान सहित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर का अकाउंट बंद किए जाने के बारे में ट्विटर से दो दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट को लेकर ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों के लिए 13 सूत्रीय सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-

किसानों के विरोध स्थल गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बुधवार को संघर्ष हो गया। हंगामा उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता उस फ्लाईओवर से अपना जुलूस निकाल रहे थे जहां किसान धरने पर बैठे हुए हैं

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की BJP कार्यकर्ताओं के साथ झड़प, राकेश टिकैत ने हिंसा को बताया साजिश

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी तकरार को पार्टी आलाकमान सुलझाने की कोशिशों में जुटा है।

मुलाकात से बनेगी बात! प्रियंका से मिले सिद्धू, मुस्कुराती तस्वीर का क्या है राज

जम्मू में गत शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात वायु सेना के एयरबेस पर हुए दो ड्रोन से हमले के बाद रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों की राय है कि ड्रोन हमलों का सामना और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए तकनीकी रूप से और सक्षम एवं उन्नत होने की जरूरत है।

उड़ते ड्रोन का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने में कितना कारगर है DRDO का सिस्टम, यहां समझें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनडीएमए अपना संवैधानिक दायित्व नहीं निभा पाया है। कोर्ट ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को मुआवजे देने के लिए गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजे के लिए गाइडलाइन बनाए सरकार, रकम खुद तय करे: सुप्रीम कोर्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा। बादल ने कहा कि ‘सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल हैं, उन पर किसी का नियंत्रण नहीं है।

नवजोत सिंह सिद्धू पर सुखबीर सिंह बादल ने कसा तंज, बताया- भटकी हुई मिसाइल

राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ अनियमितताओं के आरोपों की जांच के बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की 20 मिलियन खुराक खरीदने के लिए 324 मिलियन अमरीकी डालर के अनुबंध को निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

Covaxin Deal In Brazil: ब्राजील की आंतरिक राजनीतिक का असर, कोवैक्सीन के 20 करोड़ डोज के सौदे को किया खारिज

राजनीति में घर वापसी अब सामान्य सी बात है। राजनेता सिद्घांतों की हवाला देकर किसी दल को छोड़ते हैं और उसी का हवाला देकर किसी भी दल में शामिल हो जाते हैं।

Shatrughan Sinha News: ‘ट्वीट को सिर्फ हास- परिहास समझिए- बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहा’

अमेरिकी थिंक-टैंक ‘प्यू’ के नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय आमतौर पर महसूस करते हैं कि वे ऐसे समाज में रहते हैं जहां कई धर्मों के अनुयायी रह सकते हैं और स्वतंत्र रूप से उपासना कर सकते हैं।

भारतीय महसूस करते हैं कि वे ऐसे समाज में रहते हैं जहां विभिन्न धर्मों के अनुयायी रह सकते हैं: प्यू

भारत में माइग्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट को लेकर उसके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। भारत में ‘कानूनी संरक्षण’ समाप्त होने के बाद ट्विटर के खिलाफ यह चौथा केस है।

Twitter को भारी पड़ रहा ‘कानूनी संरक्षण’ का दर्जा खोना, अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में केस दर्ज

अगर कहें कि ट्विटर का चिड़िया बेलगाम उड़ान भर रहा है तो गलत ना होगा। पहेल उपराष्ट्रपति के ब्लू टिक को हटाना फिर बहाल करना, कानून और सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ब्लाक और बहाल करना, संसदीय समति के अध्यक्ष शशि थरूर के साथ फिर उसी तरह की हरकत।

रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर अकाउंट ब्लाक केस, ट्विटर को दो दिन में लिखित जवाब के निर्देश

साल के छठे महीने का अंतिम दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं। साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है।

30 June History: कॉमिक्स के पन्नों पर पहली बार नजर आया सुपरमैन, जानिये और क्‍या हुआ आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें देश में कोविड की स्थिति, संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी और कुछ मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा होगी।

‘केंद्रीय मंत्रिपरिषद’ की बैठक आज,शामिल होंगे सभी मंत्री, क्या कैबिनेट विस्तार पर होगी बात!