Home समाचार महंगाई का तगड़ा झटका! LPG के दाम बढ़े, 809 की जगह अब...

महंगाई का तगड़ा झटका! LPG के दाम बढ़े, 809 की जगह अब 834.50 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

0

LPG Price Hike: आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है, पेट्रोल-डीजल पहले से ही महंगाई के आसमान पर हैं अब सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम भी बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में आज से 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 809 रुपये की जगह 834.50 रुपये में मिलेगा. यानी सीधा 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

हर महीने की पहली तारीख को बदलती हैं कीमतें

सरकारी तेल कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर (LPG Price) के दामों में बदलाव करती हैं. इसके पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने LPG Gas Cylinder के रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. इससे पहले अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी जबकि वहीं, फरवरी और मार्च में दाम बढ़े थे.

बाकी शहरों में LPG के दाम

मुंबई में भी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 834.50 रुपये है, जबकि अबतक ये 809 रुपये था. कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 850.50 रुपये देने होंगे, जो कि कल तक 825 रुपये था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर के लिए आपको 872.50 रुपये देने होंगे. गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 841.50 रुपये देने होंगे.

इस साल 140.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे. साल भर में देखें तो LPG सिलेंडर के दाम 140.50 रुपये तक बढ़ चुके हैं.