Home मनोरंजन Karisma Kapoor Style: 5 बार एथनिक आउटफिट्स में एक्ट्रेस ने धड़काया फैंस...

Karisma Kapoor Style: 5 बार एथनिक आउटफिट्स में एक्ट्रेस ने धड़काया फैंस का दिल

0

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फटनेस और स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं…..

जैसे-जैसे करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की उम्र बढ़ती जा रही है वैसे वैसे उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है. एक्ट्रेस के स्टाइल के आज करोड़ों दीवाने हैं. वैसे तो करिश्मा हर लुक में परफेक्ट दिखती हैं लेकिन उनका एथनिक लुक हर बार लोगों का दिल चुरा लेता है. उन्होंने अपने करियर में ‘दिल तो पागल है’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘राजा बाबू’ जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया. करिश्मा के डांस मूव्स से लेकर उनकी शानदार एक्टिंग तक, उनकी फिटनेस से लेकर उनके स्टाइलिश अंदाज तक, फैंस करिश्मा के हर अंदाज़ को पसंद करते हैं. उनका फिगर अभी भी वैसा ही इसीलिए वो जो भी पहनती है, उसमें बहुत अच्छी लगती है, खास कर इंडियन लुक में.

यहां उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​​​का एक शानदार अनारकली पहना था जिसमें वो एक शाही राजकुमारी की तरह लग रही हैं. आप भी करिश्मा की खूबसूरती से अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. फ्लोर-लेंथ अनारकली के साथ मैच करने के लिए करिश्मा कपूर ने न्यूट्रल मेकअप का विकल्प चुना. स्लीक हेयरडू और स्टेटमेंट इयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया.

अगर आप भी अपने किसी दोस्त की शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो करिश्मा कपूर के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं. यहां उन्होंने एक मस्टर्ड कलर का शरारा सूट पहना था जिसे उन्होंने मैचिंग दुप्पट्टे के साथ पेयर किया था. पोटली बैग, मांगटीका और इयररिंग्स के साथ करिश्मा ने इस क्लासी लुक को पूरा किया.

गुलाबी एक ऐसा रंग है जो करिश्मा कपूर के गोरे रंग पर बहुत अच्छा लगता है. इस साड़ी में करिश्मा बेहद हसीन लग रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. स्टेटमेंट झुमका और स्लीक बन के साथ उन्होंने इस लुक को कैरी किया था.