Home मनोरंजन Sunny Leone ने रात को घर से निकलकर किया ऐसा काम, फैंस...

Sunny Leone ने रात को घर से निकलकर किया ऐसा काम, फैंस रह गए दंग

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बोल्डनेस की लिस्ट में टॉप पर रहने वाली सनी लियोनी (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो डकैत की तरह पूरे मुंह को कवर किए रात को घर से बाहर जाकर किए गए काम का खुलासा करती देखी जा रही हैं।

सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो ब्लैक और व्हाइट कलर की स्लीवलेस टीशर्ट पहने ब्लैक कैप लगाकर मुंह को ब्लू कलर के स्कार्फ से कवर करती देखी जा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है,’हम्म…मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं इस तरह बाहर निकलती हूं तो कोई मुझे नहीं पहचान पाता है। पत्नी का कर्तव्य, डैनियल वीबर बीमार हैं और मुझे देर रात उनके लिए दवा लेने बाहर निकलना पड़ा।’

सनी लियोनी के कैप्शन से साफ हो गया है, कि वो देर रात मुंह ढंककर एक पत्नी का कर्तव्य निभाती हुईं पति डेनियल वीबर (Daniel Weber) के लिए दवाइयां लेने गई थीं। साथ ही एक्ट्रेस वीडियो में भी मजाकिया अंदाज में कहती हैं,’दोस्तों मैं रात को ऐसे कोई डकैती डालने नहीं गई थी। मैं मेडिकल स्टोर पर मिस्टर डेनियल के लिए दवाई लाने के लिए पहुंची थी। दरअसल, डेनियल के बैक में चिकन (मोच) आ गया है, तो मैंने भी उनसे कह दिया कि चिकन खाना छोड़ दो।’

सनी लियोनी के इस वीडियो (Sunny Leone Video) पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट करते देखे जा रहे हैं। बात करें सनी के प्रोफेशनल वर्कफ्रंट की तो, वो जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘अनामिका’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा वो एक Psychological Thriller फिल्म में भी नजर आने वाली हैं जिसका नाम है ‘Shero’। फिल्मों के अलावा वो इन दिनों अपने टीवी रियलिटी शो में बिजी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के स्पेशल नंबर में देखा गया था।