Home समाचार देश में अब तक 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका,...

देश में अब तक 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका, केंद्र ने दी जानकारी

0

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है। कोरोना की दूसरी लहर अब भले ही घटने लगी हो लेकिन तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए लेकिन कई राज्यों से अब वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46000 से ज्यादा मामले सामने आए और इसी दौरान 853 मरीजों की मौत हुई।