Home समाचार Saral Pension Plan: एलआईसी की नई योजना, एक बार प्रीमियम भरने पर...

Saral Pension Plan: एलआईसी की नई योजना, एक बार प्रीमियम भरने पर जिंदगी भर मिलेगी पेंशन

0

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल पेंशन योजना की शुरुआत की है, जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबिक हो सकती है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार इस योजना को शुरू किया गया है। इसमें सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें हैं। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है।

सिर्फ एक बार करना है प्रीमियम का भुगतान
इसकी शुरुआत एक जुलाई से हुई है। एलआईसी की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है। यानी पॉलिसी लेते समय आपको सिर्फ एक बार ही इसका प्रीमियम चुकाना होगा और इसके बाद आपको पूरे जीवन एक निश्चित पेंशन की राशि मिलती रहेगी। इतना ही नहीं, पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद पॉलिसीधारक किसी भी समय लोन ले सकते हैं।

योजना की खास बातें-

  • यह आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर। हर महीने पेंशन लेने के लिए आपको मंथली ऑप्शन को चुनना होगा। आप जिस मोड का चुनाव करेंगे, उसी हिसाब से पेंशन शुरू होगी।
  • इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
  • प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12000 रुपये प्रति वर्ष है और इस प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है।
  • पांच लाख रुपये के खरीद मूल्य से ऊपर एन्युटी दर में वृद्धि के माध्यम से प्रोत्साहन उपलब्ध होगा।
  • यह योजना 40 से 80 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके दो विकल्प हैं-
पहला- 100 फीसदी रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। जब तक पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी और उनकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। लेकिन इसमें कटा हुआ टैक्स वापस नहीं मिलता।
दूसरा- दूसरा विकल्प ज्वाइंट लाइफ के लिए है। इसमें पति और पत्नी दोनों से पेंशन जुड़ी होती है। दोनों में से जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है। इसके तहत जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उनके न रहते उनके जीवनसाथी को मिलेगी। दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेस प्राइस दे दिया जाता है।