Home मनोरंजन Tiger Shroff की बहन Krishna Shroff ने म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’...

Tiger Shroff की बहन Krishna Shroff ने म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ से किया डेब्यू, Disha Patani ने दिया ये रिएक्शन

0

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ से डेब्यू किया है. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में किन्नी किन्नी वारी गाने से म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है. इस वीडियो से उन्होंने अपने फैंस को हैरान कर दिया है. उनकी मां आयशा श्रॉफ ने हाल ही में कृष्णा की पहली म्यूजिक वीडियो की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई.

वहीं कृष्णा ने भी इस वीडियो की क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की. वीडियो शेयर करते ही फैन्स के कमेंट आने शुरू हो गए और सभी ने कृष्णा की खूब तारीफ की. सिर्फ फैन्स ही नहीं कृष्णा की सबसे अच्छी दोस्त दिशा पटानी ने भी उनके नए वीडियो के लिए शुभकामनाएं दी.

कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने म्यूजिक वीडियो की एक झलक साझा की तो दिशा ने लिखा, ‘वोहू किलिंग इट किशु’, उन्होंने यह बात दिल और तालियों के इमोजी के साथ लिखी. दिशा पटानी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त के फैन्स को सुनिश्चित किया कि उनका पहला वीडियो गाना खूब वायरल किया जाए.

कृष्णा ने जिस वीडियो से अपनी शुरुआत की है. उसमें जॉनी लीवर की बेटी, जेमी लीवर, जन्नत ज़ुबैर, नगमा मिराजकर, राज शोकर और तन्वी गीता रविशंकर जैसे सितारे शामिल हैं.

इस वीडियो सॉन्ग में कृष्णा सहित सभी महिलाओं को एक शक्तिशाली अवतार में दिखाया गया है जो आपको बहुत प्रभावित करेगा. इस बीच दिशा इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं. वो अगली बार जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ एक विलेन रिटर्न्स में दिखाई देंगी. फिल्म मोहित सूरी द्वारा अभिनीत और एकता कपूर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है. ये फरवरी में रिलीज होने वाली है.