Home मनोरंजन आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक, 15 साल तक चली...

आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक, 15 साल तक चली दोनों की शादी

0

मुंबई,: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने तलाक लेने की घोषणा की है। आमिर खान और किरण राव की शादी 15 साल चली। कपल ने एक साथ 15 साल रहने के बाद तलाक लिया है। आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि वह तलाक ले चुके हैं। कपल ने कहा है कि वह अपने बेटे आजाद राव खान को सह-अभिभावक के तौर पर पालेंगे। साथ ही पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं में प्रोफेशनल साझेदारी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि तलाक लेने का फैसला करना उनके लिए भावुक करने वाला था।