Home समाचार मुंबई में ऐसे चल रहा था नकली वैक्सीन गैंग- 9 कैंप,11 FIR,13...

मुंबई में ऐसे चल रहा था नकली वैक्सीन गैंग- 9 कैंप,11 FIR,13 अरेस्ट

0

मुंबई के कांदिवली में फर्जी वैक्सीनेशन (fake vaccination) का केस सामने आने के बाद इस पूरे मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल 11 FIR दर्ज हुई हैं. 25 मई से 6 जून के बीच बोरीवली, कांदिवली, मलाड, खार, वर्सोवा, अंबोली, परेल और ठाणे में 9 ड्राइव में 2000 से ज्यादा लोग फर्जी वैक्सीन रैकेट के शिकार बने, इस बात की पुष्टि मुंबई ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने की है.

वैक्सीन फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब कांदिवली की हीरानंदानी हेरीटेज सोसायटी के लोगों ने वैक्सीन लेने के करीब 10 से 12 दिनों तक वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट न मिलने पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर शक जताया.

इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मुंबई पुलिस तब चौंक गई जब पता चला कि इन्होंने ऐसे कई कैंप का आयोजन कर लोगों को ठगा है.