Home मनोरंजन हरभजन सिंह करेंगे सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में निभाएंगे लीड...

हरभजन सिंह करेंगे सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू, फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में निभाएंगे लीड रोल, जन्मदिन पर जारी हुआ पोस्टर

0

क्रिकेटर हरभजन सिंह अब फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्माताओं ने क्रिकेटर के 41वें जन्मदिन पर तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का नया पोस्टर जारी किया है.

मुंबई: क्रिकेटर हरभजन सिंह तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अभिनय की पारी की शुरुआत कर रहे हैं और फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को क्रिकेटर के 41वें जन्मदिन पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है.

सिंह इससे पहले ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘भज्जी इन प्रॉब्लम’ और ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ में मेहमान भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं और अब भज्जी एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका में दिखेंगे. टफेंड स्टूडियोज लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म की घोषणा पिछले साल की गयी थी.

‘फ्रेंडशिप’ इस साल हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होने वाली है

फिल्म में दक्षिण भारत के कलाकार अर्जुन, लोसलिया मारियानेसन और सतीश ने भी अभिनय किया है. जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने फिल्म का निर्देशन किया है. किरण रेड्डी मंडाडी और राम मद्दुकुरी इसके निर्माता हैं.

‘फ्रेंडशिप’ इस साल हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होने वाली है. सिंह, भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट लिये हैं. सिंह ने 236 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट लिये हैं.