Home समाचार 62 लाख पेंशनर्स पर मेहरबान सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

62 लाख पेंशनर्स पर मेहरबान सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

0

अगर आपके घर और परिवार में किसी को पेंशन मिलती है तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। पेंशनर्स के लिए सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे।

अब पेंशननर्स को स्लिप लेने के लिए बैंकों के चक्कर और कर्मचारियों के आगे गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं होगी। अब घर बैठे ही आपको पेंशन की स्लिप किसी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वह पेंशनरों की पेंशन स्लिप को उनके मोबाइल नंबर, SMS या फिर ईमेल के जरिए जारी करें, जिससे किसी को भी परेशानी न हो। इसके लिए बैंक पेंशनर्स के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें केंद्र सरकार की इस सुविधा का फायदा देश के करीब 62 लाख पेंशनरों को मिलेगा, क्‍योंकि Pension Slip के लिए उन्‍हें विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब वह उनके मोबाइल पर ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग के तहत यह सर्विस देने की बात कही है। इसके अलावा बैंकों को आदेश दिया गया है कि सोशल मीडिया टूल जैसे व्हाट्सऐप का भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

– जानिए सरकार का आदेश

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार बैंक पेंशनर के खाते में पेंशन क्रेडिट होने के बाद SMS या Email से उसे भेज सकते हैं। अगर पेंशनर का मोबाइल नंबर WhatsApp पर है तो उस पर भी Pension Slip भेज सकते हैं।

वहीं, मंत्रालय ने कहा है कि हर महीने की पेंशन स्लिप में पेंशन की रकम और टैक्स डिडक्शन का जिक्र होना चाहिए। सेंटर ने बैंकों के इस काम को वेलफेयर एक्टिविटी मान कर पूरा करने को कहा क्योंकि इसका संबंध इनकम टैक्स, महंगाई राहत, महंगाई राहत एरियर से जुड़ा है। सेंटर ने बैंकों से कहा है कि वे पेंशनर्स के लिए इज ऑफ लिविंग सुनिश्चित करें और मोबाइल एसएमएस, ई-मेल और वॉट्सऐप का इस्तेमाल करें।