Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कार्यक्रम में भड़के तेज प्रताप, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि...

कार्यक्रम में भड़के तेज प्रताप, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मेरा नाम हो

0

पटना। राजद के स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तेजप्रताप यादव एक बार फिर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भड़क गए। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि लगता है जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं। इसलिए मेरी बातों पर हाथ उठाकर समर्थन नहीं करते हैं। इसके अलावा तेजप्रताप ने कहा कि लोग भी मेरी बातों का मजाक उड़ाते हैं और पिता के भाषण का भी मजाक उड़ाते हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी में महिलाओं को उचित स्थान दिया जाना चाहिए। महिलाओं को मंच पर बैठाना चाहिए। पार्टी कार्यालय में भी महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि हमारे समर्थक जब अस्पताल में भर्ती थे उस वक्त मैंने कई वरिष्ठ नेताओं को फोन लगाया। लेकिन किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। यह अच्छी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि हर जिला अध्यक्ष के पास एक गाड़ी उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे जब किसी कार्यकर्ता या व्यक्ति को इलाज की जरूरत हो तो उसे अस्पताल तक तुरंत पहुंचाया जा सके।

हसनपुर से विधायक तेज प्रताप ने हाल के आंदोलन को भी याद किया, जिसमें राजद समर्थकों पर डाक बंगला चौराहा के पास लाठियां चली थी। उन्होंने कहा कि उस समय मैंने कृष्ण बनकर अपने अर्जुन, तेजस्वी यादव की रक्षा की थी। उसमें मैं भीड़ में लाठी खाने जाना चाहता था, लेकिन मुझे पीछे से खींचा गया। कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि मेरा नाम हो।उन्होंने कहा कि तेजस्वी पर जब भी आफत आएगी सबसे पहली गोली मैं खाऊंगा।