Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हरियाणा में कोरोना की पाबंदियां 12 जुलाई तक बढ़ाई गईं, अब ‘डेंगू...

हरियाणा में कोरोना की पाबंदियां 12 जुलाई तक बढ़ाई गईं, अब ‘डेंगू रोकथाम माह’ मनाएगी सरकार

0

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत पाबंदियॉं 12 जुलाई तक बढ़ा दी हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि, हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से काबू किए गए हैं। हालांकि, अभी कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 51 नए कोरोना मरीज ही मिले। वहीं, 7 की मौत हुई और 87 लोग ठीक हो गए।

सरकार के बुलेटिन पर भरोसा किया जाए तो राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान यहां के 17 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। हालांकि, गुड़गांव, पंचकूला में 2-2, हिसार, भिवानी, रोहतक में 1-1 मौत हुई। वहीं, राज्यभर में 87 मरीज ठीक भी हुए। अब राज्य में 1024 सक्रिय मरीज रह गए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो यह 7,69,189 तक पहुंच चुका है और उसमें से 7,58,231 ठीक हो चुके हैं। 9934 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट 98.5% पर आ गया है। साथ ही बीते 24 घंटे में 29,410 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इन सैंपलों की जांच से पता चलेगा कि उन्हें कोरोना है या नहीं।

‘डेंगू रोकथाम माह’ मनाया जाएगा

इस महीने यानी कि, जुलाई 2021 माह को हरियाणा सरकार द्वारा ‘डेंगू रोकथाम माह’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले ऐंडीज मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है कि यह मच्छर साफ पानी में पनपता है और केवल दिन के समय काटता है। ऐसे में सरकार की ओर से आमजन को पानी से भरे हुए बर्तन व छतों पर रखी पानी टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखने की सलाह दी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि, अकस्मात तेज बुखार होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना आदि ये लक्षण “डेंगू” के ही हैं। इन लक्षणों को ध्यान में रखते हुए तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र में खून की जांच करवाकर चिकित्सक से परामर्श लेने को कहा गया है।