Home समाचार पूर्णिया में वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले दी...

पूर्णिया में वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले दी गई थी जान से मारने की धमकी

0

पूर्णियाः कस्बा थाना क्षेत्र के काठपुल के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने एक वन कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वन कर्मी अरुण यादव ड्यूटी करने के बाद रात में घर लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर आगजनी कर विरोध जताया.

अरुण यादव धमदाहा के के0 नगर में पदस्थापित था. इस वजह से वह परोरा में ही रहता था. सोमवार की रात बाइक से अपने घर कस्बा के डोरिया गांव जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से पीठ पर गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही अरुण यादव की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना, कस्बा थाना, और जलालगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान भीड़ को शांत कराया. हाईवे पर की गई आगजनी को किसी तरह बुझाया गया.

वन कर्मी को जान से मारने की दी गई थी धमकी

अरुण यादव के बेटे कन्हैया ने बताया कि उनके पिता का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. बीते महीने पिता ने कॉल कर बताया था कि उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. धमकी कौन दे रहा था इसकी जानकारी नहीं है. उसने कहा कि धमकी का कॉल रिकॉर्डिंग उसके पास है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय भी पहुंचे. हालांकि एसडीपीओ ने ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

एक ही जगह पर दिया जा रहा घटना को अंजाम

बता दें कि पूर्णिया से अररिया जाने वाले हाईवे (एनएच-57) पर जीरो माइल से कस्बा की ओर बढ़ते ही एक काठपुल आता है. ये वही जगह है जहां लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बीते दिन भी इसी जगह पर गोलीकांड हुआ था. स्थानीय लोगों ने पुलिस की चौकसी बढ़ाने की मांग की है.