Home मनोरंजन Chura Ke Dil Mera 2.0 : शिल्पा शेट्टी ने मिजान के साथ...

Chura Ke Dil Mera 2.0 : शिल्पा शेट्टी ने मिजान के साथ लगाए ठुमके, एक बार फिर चुरा लिया सबका दिल

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की कमबैक फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शिल्पा हंगामा 2 (Hungama 2) से बड़े पर्दे पर एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं. हंगामा 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब पहला गाना भी रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम चुरा के दिल मेरा 2.0 (Chura ke Dil Mera 2.0) है. जिसमें वह मिजान जाफरी के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी ने गाना शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ये रही पुरानी वाइन नई बोतल में. अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन फिलहाल अभी मिजान का दिल जीतने का समय है.

यहां देखिए गाना चुरा के दिल मेरा 2.0