Home मनोरंजन ऐश्वर्या राय ने 4 साल में ही बदल दिया था अपना भारी-भरकम...

ऐश्वर्या राय ने 4 साल में ही बदल दिया था अपना भारी-भरकम मंगलसूत्र, 45 लाख थी कीमत

0

मुंबई: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड की प्यारी जोड़ियों में से एक माने जाते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और लीजेंड्री एक्ट्रेस जया बच्चन के बेटे की शादी चर्चित शादियों में से एक है. 14 साल पहले हुई शादी में अभिषेक ने 45 लाख की कीमत वाला मंगलसूत्र ऐश्वर्या को पहनाया था, लेकिन एक्ट्रेस ने शादी के 4 साल बाद ही मंगलसूत्र में बदलाव कर दिया था.

सन 2007 में हुई ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की शानदार शादियों में से एक मानी जाती है. ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए पैपराजी से लेकर फैंस तक बेचैन हो गए थे. ऐश्वर्या के संग पूरे बच्चन फैमिली ने जबरदस्त तैयारी की थी. ऐश्वर्या ने फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई प्योर गोल्ड से बनी गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत उस समय करीब 75 लाख बताई गई थी.

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय अपनी शादी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. ऐश्वर्या शादी के बाद अपनी पूरी फैमिली के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गई थी. नई नवेली दुल्हन ऐश्वर्या के मंगलसूत्र पर लोगों की नजरें अटक गई थी. गोल्ड का डबल लेयर का लंबा, डायमंड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती में और चार चांद लगा रहा था.

ऐश्वर्या राय को कई मौकों पर इसे पहने देखा गया था. लेकिन शादी के चार साल बाद ऐश्वर्या ने इसकी लंबाई छोटी करवा कर सिंगल लेयर करवा दिया और पेंडेंट वही रखा. इसकी वजह थी उनकी बेटी आराध्या बच्चन. मीडिया की खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या की बेटी को किसी तरह की दिक्कत का सामना इस मंगलसूत्र से न करना पड़े इसलिए इसकी डिजाइन बदलवा दी. बेटी के जन्म के बाद से ऐश्वर्या हैवी ज्वेलरी पहनने से बचती हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई. मुलाकातें बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया और 2007 में शादी कर ली. अमिताभ बच्चन के जुहू के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में विवाह समारोह आयोजित किया गया था. शादी के लगभग 3 साल बाद ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया था.