Home समाचार केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की तीसरी सूची जारी

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की तीसरी सूची जारी

0

केंद्रीय विद्यालयों ( ) में पहली कक्षा के एडमिशन प्रक्रिया में सफल बच्चों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए खाली बची सीटों पर इस लिस्ट से दाखिले किए जाएंगे। ऐेसे अभिभावक जिन्होंने केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा एक में अपने बच्चे के लिए लिए आवेदन किया है। वह केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं।

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज-आयु
केद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एससी-एसटी-ओबीसी सर्टिफिकेट श्रेणी के अनुसार जरूरी होगा। विकलांग छात्रों के लिए विकलांगता सर्टिफिकेट और रक्षा विभाग से जुड़े रहे लोगों के बच्चों के लिए संबंधित सर्टिफिकेट स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि की जरूरत होगी। पहली कक्षा में बच्चे के दाखिले के लिए आयु 31 मार्च 2021 को 5 वर्ष की होनी चाहिए।