Home समाचार PM Modi Cabinet Reshuffle LIVE: कैबिनेट से हटाए गए निशंक, देबाश्री चौधरी...

PM Modi Cabinet Reshuffle LIVE: कैबिनेट से हटाए गए निशंक, देबाश्री चौधरी से भी मांगा गया इस्तीफा

0

PM Narendra Modi Cabinet Reshuffle News: नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल और विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कैबिनेट से हटा दिया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से इस्तीफा मांगा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं, जिसमें कई नए नेताओं की एंट्री होगी तो कुछ वहीं पुराने नेताओं की छुट्टी। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नेता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी। कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। इनमें प्रमुख नाम नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी चल रहा है।

इस बीच लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस भी पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं। इससे माना जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह चिराग पासवान के लिए करारा झटका होगा, जो लोजपा में टूट को रोकने के लिए बीजेपी से मदद तक की अपील कर चुके हैं। दरअसल, मोदी कैबिनेट फिलहाल 53 मंत्री शामिल हैं, जबकि उसमें अधिकतम 81 मंत्री रह सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अभी 28 और मंत्री बनाए जाने की संभावना है। आइए जानते हैं मोदी कैबिनेट के विस्तार और फेरबदल से पहले की सभी हलचल…Wed,

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: मंत्री देबश्री चौधरी से मांगा गया इस्तीफा, बंगाल से इन्हें मिलेगी जगह

बंगाल से आने वालीं देबश्री चौधरी को मोदी कैबिनेट से हटाया जाएगा। वह अब तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर काम देख रही थीं। उनके स्थान पर बंगाल के शांतनु ठाकुर को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: मीनाक्षी लेखी, नीतीश प्रमाणिक समेत ये नेता पहुंचे पीएम मोदी के घर

पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंचे होम मिनिस्टर अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा। इसके अलावा मीनाक्षी लेखी, सोनोवाल, नीतीश प्रमाणिक समेत कई और नेता पहुंचे हैं।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनना तय, बीजेपी सांसद ने दीं शुभकामनाएं

उनको (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और हमारे जितने भी सहयोगी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे सभी को शुभकामनाएं। वे भी भाजपा के अभिन्न अंग और कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो भी दायित्व जिस भी कार्यकर्ता को देती है वो उसका ठीक से निर्वहन करता है: मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा सांसद कृष्णपाल यादव

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: यूपी-उत्तराखंड के नेताओं को मिलेगी कैबिनेट विस्तार में तरजीह, इन नेताओं को मिलेगा मौका

कैबिनेट विस्तार में प्रवीण निषाद, अनुप्रिया पटेल, अनिल बलूनी, वरुण गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रीता बहुगुणा जोशी, विनोद सोनकर, रामशंकर कठेरिया, हिना गावित को मिल सकती है। इसके अलावा बंगाल के शांतनु ठाकुर और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को भी मंत्री बनाया जा सकता है। बीड की लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे को भी मिल सकती है जगह।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: अनुराग ठाकुर और हरदीप पुरी जैसे मंत्रियों का बढ़ेगा कद

सूत्रों के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का कद बढ़ सकता है। इसके अलावा जी किशन रेड्डी और हरदीप सिंह पुरी जैसे मंत्रियों को भी प्रमोट किया जा सकता है।

PM Modi Cabinet Reshuffle LIVE: चिराग को झटका लगना तय, पीएम मोदी के आवास पहुंचे पशुपति पारस, इन नेताओं को मिल रही जगह

केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में जगह पाने वाले संभावित मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच रहे हैं। इन नेताओं में पशुपति कुमार पारस भी शामिल हैं। पारस का मंत्री बनना उनके भतीजे चिराग पासवान के लिए करारा झटका होगा। इसके अलावा मीनाक्षी लेखी, शांतनु ठाकुर, सुशील मोदी, कपिल पाटील समेत कई और नेता भी पहुंचे हैं।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: पीएम मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, विस्तार पर कर सकते हैं बात

पीएम मोदी के घर पहुंचे अमित शाह, विस्तार पर कर सकते हैं बात। कई और संभावित मंत्री भी पहुंचे हैं पीएम नरेंद्र मोदी के घर। इसके अलावा बीजेपी के चीफ जेपी नड्डा भी कुछ देर में पीएम नरेंद्र मोदी के घर पहुंचने वाले हैं।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: अमित शाह और संभावित मंत्री पहुंचे पीएम मोदी के घर

कैबिनेट विस्तार में जगह पाने वाले संभावित मंत्री और होम मिनिस्टर अमित शाह पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के घर। विस्तार से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी।Wed, 07 Jul 2021 11:17 AM

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: कैबिनेट में शामिल होंगे 19 नए चेहरे, कई मंत्रियों का बढ़ेगा कद

मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी। कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। इनमें प्रमुख नाम नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी चल रहा है।

Cabinet Expansion Live: नई टीम से सधेंगे 5 राज्यों के चुनाव, जानें- क्या है रणनीति

अगले साल उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनावों को कैबिनेट विस्तार और फेरबदल में अहमियत दी जाएगी। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश से कई नेताओं को एंट्री दी जा सकती है। इस बीच मोदी सरकार ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉपरेशन के नाम से एक और मंत्रालय के गठन का फैसला लिया है।
 

Cabinet Expansion Live: मंत्रिमंडल में पीएचडी और MBA जैसी डिग्री वालों को मिलेगी जगह

कैबिनेट विस्तार से मंत्रियों की औसत शिक्षा में भी इजाफा होगा। संभावित नए चेहरों में से कई लोग ऐसे हैं, जो पीएचडी या फिर एमबीए जैसी डिग्री लिए हुए हैं। इसके अलावा कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की है या फिर कोई पेशेवर डिग्री की है।

PM Modi Cabinet Expansion LIVE: ओबीसी नेताओं को मिलेगी युवा टीम में तरजीह, महिलाओं को भी महत्व

पीएम मोदी की नई कैबिनेट अब तक की सबसे युवा टीम हो सकती है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद में ओबीसी समुदायों से आने वाले नेताओं को ज्यादा अहमियत दी जाएगी। महिलाओं की संख्या में इजाफा होगा। इसके अलावा ऐसे लोगों को तरजीह दी जाएगी, जिन्हें पहले से कुछ प्रशासनिक अनुभव रहा है।

Cabinet Expansion: वरुण गांधी को भी मिल सकती है कैबिनेट में जगह, लंबे वक्त से हैं साइडलाइन

ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे, वरुण गांधी और लोजपा के पशुपति कुमार पारस को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह।

कैबिनेट की बैठक फिर से रद्द

मोदी कैबिनेट में विस्तार से ठीक पहले एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है। यह बैठक आज सुबह 11 बजे होने वाली थी। इससे पहले मंगलवार को भी यह बैठक रद्द हो गई थी। बैठक में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों के शामिल होने की अटकलें थीं।

जानें किन नामों पर लग सकती है मुहर

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक माह में अपने सभी मंत्रियों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है। इसके चलते लगभग आधा दर्जन मंत्रियों पर गाज भी कर सकती है। साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है, जिनमें लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। जिन प्रमुख नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे प्रमुख है। 

इसके अलावा, जिन नए चेहरों की चर्चा है उनमें बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी, उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद अजय मिश्रा, सकलदीप राजभर, विनोद सोनकर, महाराष्ट्र भाजपा के सांसद कपिल पाटील, हिना गावित, उड़ीसा से आने वाले सांसद अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश की लोकसभा सांसद संध्या राय व हरियाणा की सांसद सुनीता दुग्गल शामिल है। इस विस्तार में भाजपा सहयोगी दलों को भी मजबूती से अपने साथ करना चाहेगी। जदयू ने साफ किया कि वह सरकार में शामिल होने जा रही है और सब कुछ तय हो गया है। जद यू से आरसीपी सिंह समेत तीन से चार मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा अपना दल से अनुप्रिया पटेल, लोजपा के पशुपति पारस, निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद (भाजपा सांसद) को भी जगह मिल सकती है।

दूसरे कार्यकाल में पहला मंत्रिपरिषद विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला मंत्रिपरिषद विस्तार होगा। सरकार दो साल पूरे कर चुकी है और इस दौरान उसे कोरोना वायरस की महामारी से भी लंबे समय तक जूझना पड़ा है। खासकर कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से सरकार की छवि पर भी असर पड़ा है। ऐसे में मंत्रिपरिषद विस्तार में प्रधानमंत्री सामाजिक समीकरणों, सहयोगी दलों को साधने, आने वाले चुनावों की रणनीति के साथ इस बात का भी ध्यान रखेंगे जिससे कि सरकार की छवि बेहतर हो सके। ऐसे में मंत्रिपरिषद में नए और युवा चेहरों को ज्यादा जगह मिल सकती है।

आजादी के बाद सबसे युवा होगी कैबिनेट

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त करने के साथ यह साफ हो गया है कि यह फेरबदल और विस्तार काफी बड़ा होगा, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को तो शामिल किया ही जाएगा। साथ ही कुछ पुराने चेहरों को हटाया भी जा सकता है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं को सूचना भी दी जाने लगी है। इसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, जदयू नेता आरसीपी सिंह जैसे प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में युवाओं को खास तौर पर तरजीह दी जाएगी और यह आजादी के बाद सबसे युवा कैबिनेट होगी।