Home समाचार Coronavirus Live: देश में 55 दिन बाद एक्टिव केस बढ़े, आज ठीक...

Coronavirus Live: देश में 55 दिन बाद एक्टिव केस बढ़े, आज ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए केस

0

देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों से छूट दे दी गई है। देश डेल्टा प्लस वैरिएंट के बीच अब लैम्बडा वैरिएंट का भी एक मरीज मिला है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही वह कोरोना संक्रमित हुए थे। देश में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

लाइव अपडेट

01:28 PM, 08-Jul-2021 ऐसे चढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

01:26 PM, 08-Jul-2021 देश : कहां हुईं कोरोना से कितनी मौतें? आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 817 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 326, केरल के 148 और कर्नाटक के 75 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,05,028 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,23,857, कर्नाटक के 35,601, तमिलनाडु के 33,196, दिल्ली के 25,005, उत्तर प्रदेश के 22,666, पश्चिम बंगाल के 17,850 और पंजाब के 16,141 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

01:25 PM, 08-Jul-2021 टीकाकरण: 36.48 करोड़ डोज दी जा चुकी देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.48 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

01:24 PM, 08-Jul-2021 अब तक इतने नमूनों की जांच हुई आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,52,25,897 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,93,800 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है। यह पिछले 17 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.37 प्रतिशत हो गई है। अभी तक कुल 2,98,43,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।

01:20 PM, 08-Jul-2021 कोरोना: सक्रिय मामलों फिर बढ़ोतरी हुई देश में उपचाराधीन मामलों में लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और अब देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 784 बढ़ोतरी हुई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है।

09:26 AM, 08-Jul-2021 कोरोना: 24 घंटे में मिले ठीक होने वाले मरीजों से अधिक नए केस देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे में 44,291 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,98,43,825 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि आज ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मरीजों का आंकड़ा अधिक है।

08:30 AM, 08-Jul-2021 24 घंटे में मिले 45,674 नए मरीज देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 45,892 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इससे पहले मंगलवार को 34,067 नए मरीज और 552 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,09,557 पहुंच गए हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4,05,028 की जान जा चुकी है।

देश में 55 दिन बाद एक्टिव केस बढ़े, आज ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए केस देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज यानी गुरुवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही वह कोरोना संक्रमित हुए थे।