Home मनोरंजन 10 Years Of Arijit Singh: बॉलीवुड में सिंगर अरिजीत सिंह ने पूरे...

10 Years Of Arijit Singh: बॉलीवुड में सिंगर अरिजीत सिंह ने पूरे किए 10 साल, फैंस ने कहा- अरिजीत नाम नहीं, इमोशन हैं

0

10 Years Of Arijit Singh: हिन्दी सिनेमा के जाने-माने प्लेबेक सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी रुहानी आवाज़ से कुछ ही सालों में ऐसी जगह हासिल कर ली है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है.

हिन्दी सिनेमा के जाने-माने प्लेबेक सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी रुहानी आवाज़ से कुछ ही सालों में ऐसी जगह हासिल कर ली है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. अरिजीत सिंह इन दिनों फिल्म तूफान के गानों को लेकर चर्चा में हैं. उनका गाना ‘जो तुम आ गए हो’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये गाना फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का है. एक तरफ इस फिल्म के गाने और दूसरी तरफ एक और बात है जिसे लेकर अरिजीत ने अभी खुशी जाहिर की है

बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल

तूफान के गानों को मिल रही तारीफ के बीच अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. इस वजह से वो ट्विटर पर आज ट्रेंड भी कर रहे हैं.

फैंस कह रहे हैं कि अरिजित सिंह सिर्फ नाम नहीं हैं, वो इमोशन हैं.

इन दस सालों में अरिजीत सिंह ने कई गाने गाए हैं. उनकी आवाज लोगों के दिलों में उतर जाती है

आशिकी-2 के गानों ने बदल दी जिन्दगी

अरिजीत सिंह ने पहला गाना साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर-2’ के लिए ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ गाया था, जो काफी हिट रहा. इसके बाद 2013 में फिल्म ‘आशिकी-2’ में अरिजीत का गाना ‘तुम ही हो..’ लोगों कि दिलोदिमाग पर चढ़ गया. इस फिल्म के बाद उन्होंने सफलता की कई सीढ़ियां चढ़ी. अपनी रुहानी आवाज की वजह से अरिजीत सिंह को ‘किंग ऑफ रोमांटिक प्लेबेक सिंगर’ भी कहा जाता है.

अरिजीत अब तक सिंगिग के लिए फिल्म फेयर, गिल्ड, जी सिने अवॉर्ड के दो-दो अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं एक फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उनके खाते में है.