Home प्रदेश EOW के छापे में धन कुबेर निकला एसडीओ! 4 करोड़ का बंगला,...

EOW के छापे में धन कुबेर निकला एसडीओ! 4 करोड़ का बंगला, 75 बीघा जमीन, कई फ्लैट, दुकान के दस्तावेज बरामद

0

ग्वालियर;  ग्वालियर में PWD विभाग के एसडीओ के यहां EOW विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल एसडीओ करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला है. एसडीओ जिस घर में रहता है उसकी अनुमानित कीमत ही 4 करोड़ बताई जा रही है. इतना ही नहीं एसडीओ के पास से 75 बीघा जमीन और कई फ्लैट और दुकानों के कागजात भी बरामद हुए हैं.

शिकायत के बाद हुई छापेमारी
दरअसल ईओडब्लू विभाग को एसडीओ के खिलाफ गोपनीय शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि एसडीओ ने काफी बेनामी संपत्ति अर्जित की है. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्लू की टीम ने एसडीओ रविंद्र कुशवाहा के ग्वालियर स्थित बंगले पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एसडीओ करोड़पति निकला है. छापेमारी में पता चला है कि एसडीओ के पास ग्वालियर-भोपाल में 3 फ्लैट, प्लॉट और दुकानें हैं. 

एसडीओ के पास ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में 75 बीघा जमीन होने के दस्तावेज भी मिले हैं. पूछताछ में जांच अधिकारियों ने इस आय का स्त्रोत पूछा तो एसडीओ कुछ जवाब नहीं दे पाया. एसडीओ के यहां से 3 लाख से ज्यादा की नकदी, 5 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना भी मिला है. जिस घर में एसडीओ रहता है, उसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है. 

ईओडब्ल्यू की जांच अभी जारी है. अभी तक की जांच में करीब 20 करोड़ की संपत्ति का पता चला है. ईओडब्लू के डीएसपी सतीश चतुर्वेदी का कहना है कि रविंद्र कुशवाह के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसकी जांच की गई जिसमें आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि हुई. जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कार्यवाही की जा रही है. अभी फिलहाल संपत्ति का आकलन किया जा रहा है आकलन पूरा होने के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिर उनके पास कितनी अवैध संपत्ति है? एक बैंक लॉकर होने की जानकारी भी लगी है.