Home प्रदेश यूपी: संभल में मंदिर के महंत की पीट-पीटकर हत्या, लहूलुहान हालत में...

यूपी: संभल में मंदिर के महंत की पीट-पीटकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिला शव, हिरासत में एक आरोपी

0

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर परिसर में महंत का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। महंत का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महंत का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आक्रोश पनप गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने महंत की पीट-पीटकर हत्या करने की बात बताई है।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में बने प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज की गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो महंत का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सूचना पुलिस को दी। महंत की मंदिर परिसर में हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।