Home खेल Wimbledon 2021, Women’s Singles Final: एश्ले बार्टी और कैरोलीना प्लिसकोवा की खिताबी...

Wimbledon 2021, Women’s Singles Final: एश्ले बार्टी और कैरोलीना प्लिसकोवा की खिताबी जंग, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

0

दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Asleigh Barty) शनिवार को साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन (Wimbledon) के फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा का सामना करेंगी. बार्टी ने सेमीफाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को मात दी थी. बार्टी पांच साल के अंतराल के बाद विंबलडन के फाइनल पहुंचने वाली पहली वर्ल्ड नंबर-1 हैं. फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लीस्कोवा से भिड़ने को तैयार बार्टी ने कहा, ‘यह शानदार अनुभव है. यह रिलीफ का समय है और साथ ही साथ रोमांच का भी समय है. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था. विंबलडन का फाइनल खेलने का मौका मिलना सचमुच अद्वीतीय अनुभव है.’ 2019 की फ्रेंच ओपन चैंपियन बार्टी ने कहा कि वह जानती थीं कि 2018 की विंबलडन चैंपियन कर्बर को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

दूसरी ओर प्लिस्कोवा को 2016 यूएस ओपन में अपने एकमात्र पूर्व प्रमुख फाइनल में पहुंचने में लगभग पांच साल हो चुके हैं. यूएस ओपन का वह फाइनल प्लिसकोवा हार गई थी. प्लिस्कोवा ने 2016 के बाद से अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है. करोलिना ने गुरुवार को बेलारूस की आर्यना सबलेंका को तीन सेटों में हराने के बाद कहा, मैंने कभी .फाइनल में जाने के बारे में नहीं सोचा था. करोलिना ने 2021 सीजन की धीमी शुरूआत के बारे में कहा, मुझे लगता है कि मैं इस साल की शुरुआत में सुपर टफ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही थी. ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा खराब खेल रही थी. कभी-कभी आप बस थोड़ा मिस कर रहे होते हैं लेकिन आप कुछ भी गलत नहीं कर रहे होते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी बस वहां बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो मैंने किया है.

कब खेला जाएगा विंबलडन का महिला फाइनल मैच?

एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के बीच विंबलडन का फाइनल मुकाबला शनिवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा.

कब शुरू होगा विंबलडन का महिला फाइनल मैच?

एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के बीच विंबलडन का फाइनल मुकाबला शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा.

कहां होगा विंबलडन के महिला फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट?

विंबलडन के महिला फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट HD पर होगा.

कहां होगी विंबलडन के महिला फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

विंबलडन के महिला फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी + हॉटस्टार पर होगी.