Home मनोरंजन महलों और बंगलों समेत इतने करोड़ रुपये के मालिक हैं सैफ अली...

महलों और बंगलों समेत इतने करोड़ रुपये के मालिक हैं सैफ अली खान Post a CommentFrom around the web

0

बॉलीवुड अभिनेता और युवा नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ की तैयारी में लगे हुए हैं. सैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।लेकिन खान परिवार भी खबरों में है क्योंकि सैफ और अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने सबसे छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ रखा है। दरअसल, चूंकि सैफ पटौदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी संपत्ति अन्य हस्तियों की तुलना में काफी बड़ी है। जानिए सैफ के पास कितनी दौलत है.

सैफ की किस्मत की बात करें तो हरियाणा के पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में भी उनके कई फ्लैट हैं. जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये है।इसके अलावा अन्य दो बंगलों की कीमत छह करोड़ रुपये है। सैफ का विदेश में हॉलिडे होम भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान के पास करीब 1,120 करोड़ रुपये की संपत्ति है.