Home समाचार झमाझम बारिश से मुरादाबाद का मौसम हुआ सुहाना, अगले कुछ घंटों में...

झमाझम बारिश से मुरादाबाद का मौसम हुआ सुहाना, अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

0

लखनऊ, 14 जुलाई: उमस और भीषण गर्मी झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को आज यानी 14 जुलाई को थोड़ी राहत मिली है। गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, मेरठ सहित कई जिलों में मौसम एकाएक बदल गया और झमाझम बारिश हुई। जोरदार बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मानूसन के सक्रिय हो जाने की वजह से अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दौरान पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विभाग ने बुधवार को अगले कुछ घंटों में कुरुक्षेत्र, पानीपत (हरियाणा) कांधला, गंगोह, देवबंद, मुरादाबाद, अमरोहा, मोदीनगर, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका है और इस वजह से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। इस अवधि में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ी। राज्य में सबसे अधिक तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश ललितपुर जिले के महरौनी और बरेली के आंवला में दर्ज की गई। इसके अलावा कुशीनगर के हाता, झांसी के मउरानीपुर, हाथरस, बुलंदशहर के अनूपशहर, कन्नौज में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।

संतकबीरनगर के खलीलाबाद, लखनऊ, सिद्धार्थनगर के ककराही, बांदा के अतर्रा, कन्नौज, महोबा, सम्भल के गुन्नौर, अलीगढ़ के इग्लास में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। बीते चौबीस घण्टों के दौरान गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मेरठ मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। राज्य में सबसे अधिक 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान फतेहगढ़ में रिकार्ड किया गया।