Home प्रदेश पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, 6 चीनी नागरिकों सहित आठ की मौत

पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, 6 चीनी नागरिकों सहित आठ की मौत

0

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक बस में हुए विस्फोट में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चीन के छह इंजीनियर शामिल हैं। वहीं, जिओ टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक लेबर कैंप के पास एक मिनी बस में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और 39 से ज्यादा लोग घायल हुए। जिस वाहन में विस्फोट हुआ वह दासु डैम पर काम करने वाले श्रमिकों को वहां ले जा रही थी।

घायलों को दासू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में दो एफसी कर्मियों एवं चार विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। रिपोर्ट में डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ के हवाले से कहा गया है कि शवों एवं घायल लोगों को दासू के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट की तीव्रता और अन्य बातों का पता करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।