Home मनोरंजन Baahubali Before The Beginning से ओटीटी डेब्यू करेंगी लेडी सुपरस्टार नयनतारा? फैंस...

Baahubali Before The Beginning से ओटीटी डेब्यू करेंगी लेडी सुपरस्टार नयनतारा? फैंस में ज़बरदस्त उत्साह

0

एसएस राजामौली की बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया, जिसका ख़ुमार अभी तक सिर चढ़कर बोल रहा है और अब बाहुबली- बिफोर द बिगिनिंग वेब सीरीज़ को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है।

नेटफ्लिक्स की यह सीरीज़ अब एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है। इस बार सीरीज़ दक्षिण भारत की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर ख़बरों में है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नयनतारा बाहुबली- बिफोर द बिगिनिंग वेब सीरीज़ से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं।

हालांकि, अभी प्लेटफॉर्म ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, मगर नयनतारा के फैंस के बीच इस ख़बर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह सोशल मीडिया में देखा जा रहा है। नयनतारा के किरदार को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है। बाहुबली- बिफोर द बिगिनिंग वेब सीरीज़ मुख्य रूप से बाहुबली सीरीज़ की दोनों फ़िल्मों का प्रीक्वल है, जिसमें शिवगामी देवी की कहानी दिखायी जाएगी।

यह आनंद नीलकेतन की किताब बाहुबली- बिफोर द बिगिनिंग- राइज़ ऑफ़ शिवगामी स्क्रीन अडेप्टेशन है। इसकी घोषणा 2018 में हुई थी और मृणाल ठाकुर को शिवगामी देवी के किरदार के लिए चुना गया था। इसका एलान मृणाल ने ख़ुद इंस्टाग्राम के ज़रिए किया था। हालांकि, इससे ज़्यादा जानकारी मृणाल ने शेयर नहीं की थी।

पिछले दिनों ख़बरें आयी थीं कि मृणाल अब इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह वमिका गब्बी शिवगामी के किरदार में नज़र आएंगी। यहां बताते चलें कि नेटफ्लिक्स ने अभी किसी भी स्टार कास्ट का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। वमिका गब्बी को दर्शक हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ग्रहण में देख चुके हैं, जो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी।

कुछ दिनों पहले सीरीज़ के निर्देशकों के बदले जाने की ख़बर आयी थी, जिसके मुताबिक़ सीरीज़ के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अब कुणाल देशमुख और रिभु दासगुप्ता को सौंपी गयी है।

अब नयनतारा के फैंस को बाहुबली- बिफोर द बिगिनिंग में उनकी मौजूदगी को लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तमिल-तेलुगु फ़िल्मों में लम्बे वक़्त से काम कर रहीं नयनतारा का यह हिंदी में भी डेब्यू होगा, क्योंकि यह वेब सीरीज़ पैन-इंडिया दर्शकों के लिए बनायी जा रही है।