Home समाचार Coronavirus: कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 38,079...

Coronavirus: कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 38,079 नए केस आये और 560 लोगों की हुई मौत

0

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है। लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी लगातार जारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि लोगों की लापरवाही के कारण देश में कोविड-19 की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 38 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38079 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 560 लोगों की जान गई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,10,64,908 और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,13,091 हो गई है। जबकि 1 दिन में 43 हजार 916 लोगों ने कोविड-19 को मात दी है। जिसके बाद कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में 3,02,27,792 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4,24,025 रह गई है।

देश में रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत हुआ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है। बता दें कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,12,557 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,12,557 हुआ।

ओडिशा में कोविड-19 मामलों की स्थिति

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना के 2,182 नए मामले, 2,317 रिकवरी और 67 लोगों की मौत हुईं है।

* कुल मामले: 9,52,111

* कुल रिकवरी: 9,25,526

* सक्रिय मामले: 21,540

* कुल मुत्यु: 4,992