Home मनोरंजन वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक में भी एक नंबर हैं Nora Fatehi,...

वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक में भी एक नंबर हैं Nora Fatehi, इन अदाओं से आप भी बच नहीं पाएंगे

0

खूबसूरती और डांस में नंबर वन कहलाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं…..

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक तरफ जहां फैंस को अपने डांस मूव्स से दीवाना बना चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ वो अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. नोरा (Nora Fatehi) ने अपने ओवरऑल स्टाइलिंग को इतना शानदार बनाया है कि हर बार वो अपने लुक्स से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. अपनी दिलकश अदाओं से नोरा (Nora Fatehi) फतेही हर आउटफिट को खास बना देती हैं. वहीं, हर लड़की इंडियन लुक में कुछ ज्यादा ही हसीन लगती है और ये बात नोरा अच्छी तरह से जानती हैं. इंडियन स्टाइल नोरा (Nora Fatehi) पर खूब फबता है और साड़ियों में ग्रेसफुल कैसे दिखना है, ये भी उन्हें बखूबी पता है.

इस लुक में नोरा ने हर किसी का दिल जीता. यहां नोरा सिल्क साड़ी में एक रॉयल अंदाज में दिखीं. उन्होंने एक ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

इस सीक्वेंस साड़ी में नोरा ने फैंस को एक बार फिर हैरान किया. उन्होंने ओलिव ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी पहनी थी. गर्मियों के लिहाज से ये साड़ी परफेक्ट विकल्प है. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ग्रीन स्पैग्टी ब्लाउज के साथ कैरी किया था. लेयर्ड नेकपीस ने उनके लुक को पूरा किया था.

नोरा फतेही ने यहां एक फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी का विकल्प चुना. अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए एक्ट्रेस ने नो मेकअप और पर्ल नेकलेस का चुनाव किया. सॉफ्ट वेवी कर्ल ने नोरा के लुक में चार चांद लगा दिए थे.