Home मनोरंजन ऐश्वर्या राय Bollywood की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस;

ऐश्वर्या राय Bollywood की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस;

0

बता दें कि ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। 87 देशों की कंटेस्टेंट को हराकर ऐश्वर्या राय यह ताज अपने नाम किया था। 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या उस वक्त आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने को सोची। उन्होंने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अप्रैल, 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों की 9 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 में हुआ। ऐश्वर्या राय एकमात्र ऐसी इंडियन सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने दो विरोधी कंपनियों पेप्सी और कोकाकोला ब्रांड का विज्ञापन किया है। चोखेर बाली और रेन कोट जैसी फिल्म में अपनी सधी हुई एक्टिंग के जरिए उन्होंने साबित किया कि वे सीरियस एक्टिंग में भी माहिर हैं। एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही ऐश्वर्या एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। उन्होंने ‘आ अब लौट चले’ (1999), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘ताल’ (1999), ‘जोश’ (2000), रोबोट, ‘मोहब्बतें’ (2000), ‘धूम 2’ (2006), ‘गुरु’ (2007), सरबजीत, जज्बा और ‘फन्ने खां’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन ने मणि रत्नम की निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन में काम कर रही है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं।