Home प्रदेश Bihar Crime: भोजपुर में भूमि विवाद को लेकर मारी गोली, पहले से...

Bihar Crime: भोजपुर में भूमि विवाद को लेकर मारी गोली, पहले से घात लगाकर बैठे थे 5 बदमाश

0

आराः इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में एक को गोली मार दी गई. घटना में जख्मी होने के बाद इलाज के लिए शहर के ही बापू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज हो रहा है. जख्मी की पहचान मोआप कला गांव के रहने वाला 55 वर्षीय जगदेव सिंह के रूप में की गई है जगदेव के बेटे संजय कुमार ने बताया कि उसके पिता ने एक साल पहले गांव में ही पांच बिगहा जमीन रजिस्ट्री कराई थी. उसी जमीन को गांव के ही दूसरे व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री के एक वर्ष बीतने के बाद दोबारा रजिस्ट्री करा लिया गया. इस मामले को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी और पुलिस अधिकारी से इसकी शिकायत की थी.

गोली मारने के बाद फरार हो गए बदमाश– बताया जाता है कि रविवार की सुबह जगदेव सिंह खेत में जा रहे थे. यहां पहले से पांच की संख्या में बदमाश मौजूद थे, खेत पहुंचते ही हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. घटना में जगदेव सिहं मौके पर ही गिर गए इस मामले में संजय कुमार ने गांव के ही विश्वनाथ सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली पेट के नीचे व जांघ के ऊपर लगी है. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है.