Home प्रदेश Agra Robbery : सोना लूटने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में मारे गए

Agra Robbery : सोना लूटने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में मारे गए

0

आगरा- मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष पांडे और निर्दोष कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही फिरजोबाद जिले से लगे इलाके के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी आगरा के कमला नगर इलाके में शनिवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, हथियार से लैस बदमाश दफ्तर में दाखिल हुए और लोगों को गोली मारने की धमकी देते हुए स्टाफ से बैग में सोना भरने को कहा।सीसीटीवी कैमरे में मास्क पहने चार बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है। बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना लिया था एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि कंपनी में अलार्म सिस्टम लगा था, जिसके एक्टिव होते ही नजदीकी थाने में खबर, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकेबंदी कर दी, शहर और नजदीकी इलाकों में चेकिंग अभियान शुरू किया। इस बीच बदमाशों के एत्मादपुर में होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लुटे हुए सोने का आधा हिस्सा बरामद कर लिया गया है।