Home मनोरंजन Dhaakad; धाकड़ की शूटिंग पूरी कर अर्जुन रामपाल ने किया पोस्ट, हो...

Dhaakad; धाकड़ की शूटिंग पूरी कर अर्जुन रामपाल ने किया पोस्ट, हो रहा वायरल

0

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी करली हैं.

कंगना को फोटो से क्रॉप करना पड़ा
अर्जुन ने एक फोटो में कंगना रनौत को क्रॉप कर दिया है. उन्होंने कहा, क्षमा करें, सेट से कंगना रनौत के साथ तस्वीर क्रॉप करनी पड़ी, क्योंकि उनका लुक और मेरा वास्तव में अभी तक सामने नहीं आया है. अर्जुन ने कंगना को टैग करते हुए कहा कि आपके साथ काम करना अद्भुत रहा. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कंगना रनौत दिखाई देंगी और अर्जुन को प्रतिपक्षी या विरोधी के रूप में दिखाया गया है. धाकड़ को रजनीश घई ने डाइरेक्ट किया है. इस फिल्म में फैमिली मैन से चर्चा में शरीब हाशमी और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की फोटो दिखने से लग रहा है कि कंगना का इस फिल्म में एक्शन रोल है. इससे पहले कंगना ने भी इस फिल्म के क्रू मेंबर के साथ फोटो शेयर की थी.