Home मनोरंजन The Kapil Sharma Show की होगी वापसी, पुरानी कास्ट के साथ होगी...

The Kapil Sharma Show की होगी वापसी, पुरानी कास्ट के साथ होगी नई शुरुआत

0

 टीवी जगत का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जल्द ही परदे पर लौटने वाला है और इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. इसका मतलब है कि आप अपने परिवार के साथ तैयार हो जाइए हंसी के डोज के लिए.

कपिल ने शेयर कीं तस्वीरें

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में कपिल शर्मा पुरानी स्टारकास्ट का साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि पुराने चेहरों के साथ नई शुरुआत. इस फोटो में कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं.

कृष्णा ने भी दिया था हिंट

इससे पहले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की थी, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ जल्द वापस आने वाले हैं. कृष्णा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो, भारती सिंह और कीकू शरदा नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि ‘जल्द वापस आ रहे हैं. हमारी पहली क्रिएटिवी मिटिंग, बहुत उत्साहित हैं. नया माल जल्द आ रहा है’.

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बंद कर दिया था शो

नए सीजन को लेकर होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पहले ही घोषणा की थी कि वे राइटर और नए एक्टर्स की तलाश कर रहे हैं. फरवरी में कपिल शर्मा एक बार फिर से पापा बने हैं. कहा गया था कि पत्नी गिन्नी को वक्त देने के लिए ही कपिल ने काम से ब्रेक लिया था. उस दौरान शो में कोविड की वजह से ज्यादा गेस्ट भी नहीं आ पा रहे थे, इस वजह से मेकर्स ने कुछ वक्त के लिए शो के ऑफ एयर करने का फैसला किया था.