Home प्रदेश मप्र में थैले में मिलेगा राशन : शिवराज सिंह चौहान

मप्र में थैले में मिलेगा राशन : शिवराज सिंह चौहान

0

मध्य प्रदेश में पात्र हितग्राहियों केा राशन अब थैलों में दिया जाएगा इसी शुरुआत अगस्त माह के पहले सप्ताह से होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगस्त माह के पहले सप्ताह से पात्र हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन थैलों में प्रदान किया जाएगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो नि:शुल्क राशन तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में पांच-पांच किलो राशन (एक रूपए किलो की दर पर) प्रदाय किया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आगामी सात अगस्त को प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर समारोहपूर्वक राशन का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। इस दिन उचित मूल्य दुकानों पर मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहकर कार्य सम्पन्न कराएंगे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह गरीबों का राशन है। इसमें जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में नि:शुल्क एवं उचित मूल्य राशन थैले में प्राप्त हो कार्य में पूरी पारदर्शिता रखी जाए राशन वितरण में प्रदेश के एक करोड़ 15 लाख 46 हजार 59 परिवारों के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। इन्हें प्रदेश की 25 हजार 423 उचित मूल्य दुकानों से राशन का प्रदाय किया जाएगा।