Home समाचार ‘मन की बात’ लोकप्रियता

‘मन की बात’ लोकप्रियता

0

सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर महीने के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाता है ‘प्रसार भारती ने अपने आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आज की तारीख तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 78 एपिसोड का प्रसारण किया है। यह कार्यक्रम विभिन्न भाषाओं और उसके बाद बोलियों में भी प्रसारित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रश्न किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से रेडियो की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है और इसका पुनरुद्धार हुआ है। इसके जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘जी, हां ‘उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशभर की जनता तक पहुंचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अनूठी पहल है। यह कार्यक्रम प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री के रेडियो संबोधन के जरिए जुड़ने, सुझाव देने और सहभागी शासन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है दूरदर्शन के 34 चैनल और लगभग 91 निजी सैटेलाइट टीवी चैनल पूरे भारतवर्ष में इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण करते हैं और इसके दर्शकों की संख्या 11.8 करोड़ है उन्होंने कहा, ‘इससे परंपरागत रेडियो में फिर से रुचि और जागरूकता उत्पन्न हुई है। एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में अपनी शुरुआत से अब तक प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिन- प्रतिदिन शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है।