Home समाचार Mumbai Rain: भारी बारिश से महाराष्ट्र पानी-पानी, कसारा घाट में भूस्‍खलन

Mumbai Rain: भारी बारिश से महाराष्ट्र पानी-पानी, कसारा घाट में भूस्‍खलन

0

महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से परेशानी बढ़ रही है लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है कई इलाकों में पानी कमर से ऊपर जा पहुंचा है तो कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है इस समस्या का समाधान करने में असफल हो रही है इस बीच खबर आई है कि महाराष्‍ट्र में पिछले कई दिनों हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव (Water Logging) हो गया है इसका असर सड़क यातायात और रेल मार्गों पर पड़ा है कसारा घाट में भी भारी बारिश के कारण भूस्‍खलन होने की घटना सामने आई है इस भूस्‍खलन से मुंबई का संपर्क का कई राज्यों से टूट गया है|