Home समाचार ATM मशीनों में पैसा भरने का बदलेगा तरीका, बैंकों के लिए RBI...

ATM मशीनों में पैसा भरने का बदलेगा तरीका, बैंकों के लिए RBI की ये है डेडलाइन

0

ATM मशीन में पैसा भरने का तरीका अब पूरी तरह बदल जाएगा हाल ही में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है इस नोटिफिकेशन में आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि एटीएम मशीनों में लॉक करने वाले कैसेट्स का ही उपयोग किया जाए साल 2018 में रिजर्व बैंक की एक समिति ने एटीएम मशीनों में कैसेट बदलने की सिफारिश की थी समिति की सिफ़ारिशों के बाद खुली नकदी भरने / टॉप-अप करने के जोखिम की गंभीरता को कम करने के लिए रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था साल 2018 के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि बैंक अपने एटीएम मशीनों में लॉक करने वाले कैसेट्स का उपयोग करने पर विचार करें जो नकदी की भराई करते समय बदले जाएं आरबीआई ने बैंकों को 31 मार्च 2021 तक सभी एटीएम कैसेट्स बदलने की डेडलाइन दी थी बैंक इस डेडलाइन तक पूरी तरह से ये बदलाव नहीं कर सके अब नए नोटिफिकेशन में सभी एटीएम में कैसेट बदलने की प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 तक रखी गई है बैंकों को प्रत्येक तिमाही के अंत में आरबीआई को इसकी रिपोर्ट भी देनी है।

क्या होता है एटीएम कैसेट: एटीएम मशीनों में कैसेट की भूमिका कैश रखने के लिए होती है वर्तमान में एटीएम मशीनों में जिस तरीके से कैश लोड किए जाते हैं वो जोखिम भरा होता है इसलिए आरबीआई की ओर से एटीएम मशीनों में लॉक करने वाले कैसेट्स का ही उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।