Home समाचार केंद्र ने लोकसभा में बताया: कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में अब तक...

केंद्र ने लोकसभा में बताया: कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में अब तक खर्च हुए 9725 करोड़

0

स्वास्थ्य राज्य मंत्री पवार ने कहा कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच हमारे पास कोविड-19 रोधी टीकों की 135 करोड़ खुराकें उपलब्ध होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, हालांकि हम इस बात का अभी सटीक अनुमान नहीं लगा सकते कि टीकाकरण अभियान कब तक पूरा होगा। फिर भी हमें उम्मीद है कि देश में दिसंबर तक 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोरोना रोधी टीका लग जाएगा।

टीकाकरण अभियान में अब तक खर्च हुए…
इसके अलावा टीकाकरण कार्यक्रम पर खर्च की गई धनराशि को लेकर भारती प्रवीण पवार ने बताया कि अभी तक इस अभियान में 9725.15 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसमें टीकों की खरीद और उनके ऑपरेशनल कॉस्ट भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की बदलती प्रवृत्ति को देखते हुए टीकाकरण अभियान कब तक पूरा होगा इसका सटीक अनुमान लगाना अभी संभव नहीं है।

लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। शुरुआत के साथ की कुछ विपक्षी सदस्य वेल की और दौड़े लेकिन विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। स्पीकर ओम बिड़ला टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय दल का निरीक्षण करना चाहते थे। बिड़ला ने सदन की ओर से भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। सदस्यों ने मेज भारतीय दल के समर्थन में अपनी-अपनी मेज थपथपाई।

टीएमसी सदस्यों ने स्पीकर को दिखाए फोन
इसके तुरंत बाद ही, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कई सदस्य सदन के वेल के पास एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने नारे लगाते हुए सरकार से पेगासस स्पाईवेयर पर खर्च की गई राशि की जानकारी मांगी। उन्होंने स्पीकर को अपने फोन भी दिखाए। अकाली दल की हरसिमरत कौर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग वाली तख्ती लिए हुए थीं।

बिड़ला ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान पर जवाब दे रहे हैं और सदस्यों को उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए कुछ सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आप क्या संदेश दे रहे हैं… कृपया कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें… आपको समय आने पर अपने सभी मुद्दों को उठाने का अवसर दिया जाएगा।’

मास्क नहीं पहने सदस्यों पर स्पीकर ने कसा तंज
स्पीकर के सख्त रुख को देखकर सदस्यों ने मास्क पहने और फिर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बंद न होने पर बिड़ला ने 11.20 बजे कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी दलों ने फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर चेयर पर बैठे किरीट सोलंकी ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता है और कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही जितनी देर चली उसमें विभिन्न संसदीय पैनलों में नए सदस्यों की नियुक्ति और चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित किए गए क्योंकि कुछ सदस्य केंद्रीय मंत्रिपरिषद में किए गए हालिया फेरबदल में मंत्री बन गए हैं। अब सदन की कार्यवाही सप्ताहांत के बाद सोमवार को होगी। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र की लागातार चौथी बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।