Home समाचार अयोध्या: सावन की आज से शुरुआत, नागेश्वर नाथ मंदिर में लगा शिव...

अयोध्या: सावन की आज से शुरुआत, नागेश्वर नाथ मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

0

अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था.

आज से पवित्र महीना सावन की शुरुआत हो गई है. सावन के पहले दिन ही अयोध्या के शिवालों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में उनका अभिषेक करने पहुंचे थे. सुबह से ही दर्शन और पूजन शुरू हो गया था.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को शिवलिंग को छूने की मनाही है. इसलिए श्रद्धालुओं को शिवलिंग छूना न पड़े और दूर से ही वह सुरक्षित ढंग से भगवान को दूध और जल चढ़ा सके. इसके लिए एक विशेष तरीके की ट्रे लगाई गई है. इस ट्रे पर पर श्रद्धालु अपना जल चढ़ा रहे हैं. यहां से ये सीधे भगवान के पास तक पहुंच रहा है.

नागेश्वरनाथ के प्रबंधक ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं. जिससे लोग एक दूसरे को स्पर्श ना कर पाए. जल अभिषेक और दुग्ध अभिषेक करने के लिए बाहर से ट्रे लगाई गई है. ट्रे के माध्यम से जल भगवान के शिवलिंग पर अर्पित हो रहा है. श्रद्धालु उसी ट्रे के माध्यम से जलाभिषेक कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस मौके पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. मौके पर तैनात सुरक्षा बल दो-दो की संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सावन के पहले दिन सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में पूजा शुरू हो गई है.