Home मनोरंजन जान्हवी कपूर को समंदर का किनारा है बहुत पसंद, एक्ट्रेस ने बिकिनी...

जान्हवी कपूर को समंदर का किनारा है बहुत पसंद, एक्ट्रेस ने बिकिनी तस्वीरों से कई बार मचाया है बवाल

0

बॉलीवुड में कम समय में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। जाह्नवी एक्टिंग के अलावा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए भी काफी पॉपुलर हो गई हैं। धड़क फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च होने वाला जान्हवी को करगिल गर्ल गुंजन सक्सेना में काफी सराहा गया। वहीं रूही फिल्म को लेकर भी चर्चा में रहीं। फिल्मों के साथ-साथ जाह्नवी सोशल मीडिया पर अपनी पिक्स को लेकर भी छाईं रहती हैं। जाह्नवी को घूमना फिरना बहुत पसंद हैं और अक्सर वो समंदर किनारे हॉलीडेज के लिए जाती हैं।

कुछ महीने पहले वो मॉलदीव गई थीं और उन्होंने बिकिनी में कई तस्वीरें शेयर की थी।

ये पिक्चर जान्हवी का ‘Maldives bandwagon’. का है जहा वो सनसेट एन्जॉय करती नज़र आ रही है जान्हवी ने येलो कलर की शार्ट ड्रेस वियर कर रखी है

जान्हवी कपूर बीच के किनारे पोज़ देते नज़र आ रही है इस पिक्चर मे वो काफी खुश नज़र आ रही है, इस फोटो Los Angeles.का है इसमें वो पिंक कलर के टॉप मे नज़र आ रही है और पर्पल कलर के पेंट के साथ पेअर उप किया है

जान्हवी ने सीज बीच के किनारे पोज़ देते हुए फोटोज वाए, इस फोटो मे वो अपने बालो के साथ पोज़ देती नज़र आ रही है

जान्हवी कपूर ने मॉलदीव में हॉट फोटो शूट भी करवाया था और उसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं थी।

जान्हवी कपूर ने इस तस्वीर मे वाइट कलर की बिकिनी मे नज़र आ रही है और पानी के बीच पोज़ देते हुए नज़र आ रही है

जान्हवी कपूर अकसर बीच के किनारे पोज़ देते हुए नज़र आती रहती है। जब-जब वो बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती हैं इंटरनेट का तापमान बढ़ जाता है।

आने वाले दिनों में जाह्नवी दोस्ताना 2 में नजर आएंगी। इसके अलावा करण जौहर ने उनके लिए एक और फिल्म का ऐलान किया है।