Home समाचार Weather Updates: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड...

Weather Updates: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड में Red Alert

0

26 जुलाई। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका है। देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, उत्तरकाशी और हरिद्वार में कल से ही बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज भी यहां भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. यहां Red Alert जारी किया गया है। बारिश के ही कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सौड़ी में बंद है।
कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

आईएमडी ने केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। IMD ने यहां यलो अलर्ट और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश को दौरान यहां हल्की हवाएं चल सकती हैं।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी

केवल दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब में भी भारी बारिश होने की आशंका है, जिसकी वजह से यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं बाढ़ की मार सह रहे महाराष्ट्र, कर्नाटक में आज भी बारिश का अलर्ट जारी है। हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में

भारी बारिश से महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। नागपुर, कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा सहित कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं।

28 जुलाई तक भारी बारिश

स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा,तेलंगाना,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश हो सकती है तो वहीं 28 जुलाई तक पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण बाढ़ जैसे आसार दिख रहे हैं।

हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं

तो वहीं 26-27 जुलाई तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,हरियाणा , जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक , पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।