Home समाचार 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की इस तारीख को बढ़कर आएगी सैलरी,...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की इस तारीख को बढ़कर आएगी सैलरी, दो महीने का एरियर भी मिलेगा

0

 केंद्रीय कर्मचारियों की जल्द ही झोली भरने वाली है। केंद्र सरकार ने (Dearness Allowance) बढ़ाने के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) भी बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार जहां डीए (DA) को बढ़ा कर 28 फीसदी कर दिया है वहीं एचआरए (HRA) में बढ़ोतरी कर इसे 27 फीसदी तक कर दिया है। केंद्र सरकार इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि इन लोगों की सैलरी अगस्त महीने से बढ़कर आएगी। इससे पहले सितंबर में बढकर सैलरी आने की बात कही जा रही थी। अगस्त की सैलरी में डीए (DA), डीआर (DR) और एचआरए (HRA) में पिछले दिनों हुई बढ़ोतरी भी शामिल होगी। यानी अगस्त की केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी डबल बोनांजा के साथ आएगी।

17 से बढ़ाकर 28 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज चल रहे महंगाई भत्ते पर से रोक हटा ली है। इतना ही नहीं कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी है। दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA) और डीआर (DR) की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था। ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थी। सरकार ने साफ किया है कि एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए किसी बकाये का भुगतान नहीं किया जायेगा। इस अवधि के लिए डीए/ डीआर की दर 17 फीसदी पर ही यथावत रहेगी।

जुलाई से ही लागू हो गया है DA और DR में बढ़ोतरी

7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा। नए स्लैब के आधार पर सितंबर महीने में भुगतान किया जाएगा। सितंबर की सैलरी में DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से होगा, जबकि दो महीने (जुलाई, अगस्त) का एरियर भी दिया जाएगा।

महंगाई भत्ते (DA) के अलावा हाउस रेंट अलाउंस (HRA)भी बढ़ा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।

DA औक HRA मिलाकर इतनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission पे मैट्रिक्स के मुताबिक जिन कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। जिसमें बेसिक पे, डिडक्शन और भत्ते शामिल भी होते हैं। उन्हें 18,000 की बेसिक सैलरी पर 17 फीसदी के हिसाब से जून 2021 तक 3060 रुपये DA मिल रहा था। अब जुलाई 2021 से उन्हें 28 फीसदी के हिसाब से 5040 रुपये महंगाई भत्ते हर महीने मिलेगा। यानी अब हर महीने (5040-3060=1980) 1980 रुपये ज्यादा उनके खाते में आएगा। इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी। कर्मचारी अपनी बेसिक पेंशन के हिसाब से कैलकुलेट कर सकते हैं कि डीए बढ़ने के बाद सैलरी में कितना इजाफा होगा। यानी DA बढ़ोतरी कम से कम 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपये होगी। यानी अगस्त में आने वाली सैलरी में 6840 रुपये (5040+1800) का इजाफा देखने को मिलेगा।