Home मनोरंजन तमिल अभिनेत्री याशिका आनंद सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर

तमिल अभिनेत्री याशिका आनंद सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर

0

तमिल अभिनेत्री याशिका आनंद (Yashika Aanand) शनिवार रात चेन्नई के महाबलीपुरम में एक दुर्घटना का शिकार हो गयीं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. याशिका अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रही थी, तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और पास के गड्ढे में जा गिरी.

याशिका के एक दोस्त वल्लीचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई. देखने वालों ने कथित तौर पर कहा कि अभिनेत्री की एसयूवी तेज गति से चल रही थी और इस वजह से गाड़ी नियंत्रण में नहीं आ पाई, जिससे दुर्घटना हुई.

जब लोग कथित तौर पर यशिका और उसके दोस्त के बचाव में आए तो वे भवानी को नहीं बचा सके क्योंकि वह कार के अंदर फंस गई थी.

याशिका को तमिल बिग बॉस से प्रसिद्धि मिली. उन्होंने हाल ही में आगामी तमिल फिल्म इवान थान उथमन की शूटिंग पूरी की है. उनकी अन्य दो फिल्में, राजा भीमा और पंबट्टम भी जल्द रिलीज होने वाली हैं.