Home मनोरंजन Fan of MSD: महेंद्र सिंह धोनी की मुरीद हुई फिल्म निर्देशक फराह...

Fan of MSD: महेंद्र सिंह धोनी की मुरीद हुई फिल्म निर्देशक फराह खान, पहली बार साथ में किया है एड शूट

0

New Fan of MSD: फराह ने धोनी के साथ काम करने का अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस एड के लिए धोनी ने क्रिकेट टीम की रेट्रो जर्सी पहनी थी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

New Fan of MSD: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSD) ने पहली बार बॉलीवुड की दिग्गज निर्देशक फराह खान के साथ काम किया. पिछले साल अगस्त में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले माही के नाम से मशहूर धोनी ने फराह खान के निर्देशन में एक विज्ञापन में काम किया है. फराह खान ने माही के साथ काम करने के अपने अनुभव को बेहद शानदार बताया है. साथ ही उन्होंने खुद को धोनी का फैन भी बताया है.

फराह खान ने धोनी के साथ काम करने का अनुभव इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के जरिए शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एमएस धोनी के विज्ञापन के लिए आज निर्देशन किया. वो समय के पाबंद और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. क्लाइंटस से लेकर स्पॉटब्वॉय सभी के साथ उन्होंने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचाए, बहुत ही शानदार व्यक्ति, मैं फैन हूं”. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने भी फराह खान की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “धोनी सबसे बेस्ट हैं.”

धोनी की रेट्रो जर्सी वाली तस्वीर हुई वायरल

पिछले कुछ दिनों से मुंबई में मौजूद महेंद्र सिंह धोनी ने इस विज्ञापन के शूट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की रेट्रो जर्सी पहनी थी. उनकी ये रेट्रो जर्सी वाली तस्वीर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. धोनी के इस अवतार को सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी खूब पंसद कर रहे है.

बता दें कि, भारत की वनडे और टी-20 की टीम भी वर्तमान में इसी रेट्रो जर्सी का इस्तेमाल करती है. धोनी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2019 के वनडे विश्व कप में खेला था. उस समय भारतीय टीम रेट्रो जर्सी का इस्तेमाल नहीं करती थी.

रणवीर सिंह संग चैरिटी फुटबॉल मैच खेलते आए नजर

धोनी ने हाल में ही मुंबई में एक चैरिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लिया था. जहां उनके अलावा श्रेयस अय्यर, रणवीर सिंह समेत कई सितारें मौजूद थे। इस मैच की एक तस्वीर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी जहां वह एमएस धोनी के पैर के पास बैठे हुए दिख रहे हैं. रणवीर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘बड़े भाई के चरणों में हमेशा, मेरी जान’.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सितंबर से महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिलेगा. धोनी यहां अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालते दिखेंगे. माही यहीं कोशिश करेंगे की वह अपनी टीम को खिताब दिला सके.