Home समाचार Covid Update: ओडिशा में तेजी से बढ़े कोविड के मामले, 24 घंटे...

Covid Update: ओडिशा में तेजी से बढ़े कोविड के मामले, 24 घंटे में 1600 से ज्यादा नए केस, मौत के आंकड़ो में भी इजाफा

0

भुवनेश्वर: देश में धीरी धीरे कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन इस बीच अब भी कई राज्य है जहां कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. ओडिशा में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1615 नए मामले सामने आए. ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्य बढ़कर 9,74,132 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रोपोर्ट के अनुसार पिछले एक दिन में ओडिशा में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 5,768 पर पहुंच गई. पिछले कुछ दिनों में ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय संक्रमण दर 2.09 है जिसमें बुधवार की अपेक्षा कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

जानें कहां कितने मामले

खुर्दा जिले में संक्रमण के 442, कटक में 229 और पुरी में 123 नए मामले सामने आए. परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से कहा गया कि महामारी से 22 जिलों में 65 लोगों की मौत हुई है. ओडिशा में अभी कोविड-19 के 17,262 उपचाराधीन मरीज हैं और अब तक 9,51,049 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार तक टीके की 1.59 करोड़ खुराक लगाई है.

अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.21 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 37,88,432 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वैक्सीन की डोज लगने के बाद भी किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए.

देश में 4 लाख से अधिक एक्टिव मामले

वहीं पूरे देश की 24 के अंदर की कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो पिछले एक दिन में देश में कोविड 19 के 43,509 मामले सामने आए जबकि 38,465 लोगों ने कोरोना को मात दी. पूरे देश में इस समय 4 लाख 3 हजार 840 कुल एक्टिव मामले हैं. 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस से कुल 640 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 22 हजार 695 पर पहुंच गया. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए यहां बुधवार को 22 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले मिले.