Home समाचार 100 पेटी से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, जंगल में गाड़ी छोड़कर...

100 पेटी से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, जंगल में गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार

0

जबलपुर. आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 100 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. तस्कर जंगल में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी से बरगी की ओर शराब तस्कर गाड़ी में अवैध शराब खपाने ले जा रहे हैं.

तस्करों को आबकारी टीम के पीछे करने की भनक लगते ही तस्कर बरगी के जंगल में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. जबलपुर आबकारी मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. जब्त शराब की कीमत 8 लाख से अधिक आंकी जा रही है.