Home विदेश स्विटजरलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी, ऐसे मनाया गया जश्न

स्विटजरलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी, ऐसे मनाया गया जश्न

0

2007 के बाद से समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने का अधिकार मिला था. लेकिन उन्हें उस वक्त शादी का अधिकार नहीं दिया गया था. हर साल करीब 700 लोग साथ रहने के लिए रजिस्टर कराते हैं.
स्विटजरलैंड (Switzerland) में रविवार को समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriage)पर लोगों की राय जानने के लिए एक जनमत संग्रह कराया गया. जिससे पता चला कि देश की आधी से ज्यादा आबादी को इससे कोई दिक्कत नहीं है.
स्विटजरलैंड के सरकारी प्रसारकों के लिए gfs.bern मतदान एजेंसी ने अनुमान जारी कर बताया कि 64 फीसदी लोग समलैंगिक विवाह (Referendum in Switzerland) के पक्ष में हैं, जबकि 36 फीसदी इसके विरोध में दिखे. लगभग दो-तिहाई स्विस मतदाताओं ने समलैंगिक विवाह शुरू करने की सरकार की योजना को मंजूरी दी है.
नतीजे आने के बाद समलैंगिक लोग और उनका समर्थन वाले जश्न मनाते दिखे. स्विट्जरलैंड की संसद और गवर्निंग फेडरल काउंसिल ने ‘सभी के लिए विवाह’ नियम (Marriage for All) का समर्थन किया है. इस संबंध में पहले भी जनमत संग्रह हुए थे, जिसमें लोगों ने ठोस समर्थन जताया था.